पोर्टरखोली क्षेत्र में नाले पर कब्जा करने वालों के पक्के निर्माण तोड़े

पोर्टरखोली क्षेत्र में नाले पर कब्जा करने वालों के पक्के निर्माण तोड़े

इटारसी। नगर पालिका अमले ने सोमवार को शहर के वार्ड नंबर 28 पोटरखोली क्षेत्र में नाले पर अतिक्रमण करने वालों 1 दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

यहां के लोगों ने नाले पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिया था। नगर पालिका दल बल और पुलिस के साथ पहुंची और सख्ती से अतिक्रमण हटाया।

उल्लेखनीय है कि यहां पर 800 मीटर नए नाले का निर्माण कार्य किया जाना है। बारिश के दिनों में यहां पर पानी भर जाने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

आज नगर पालिका के इंजीनियर आदित्य पांडे, नगरपालिका कर्मचारियों के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में यहां से अतिक्रमण हटाया गया हालांकि कुछ लोगों ने यहां पर विरोध करते देखे गए। इस वजह से कई बार अतिक्रमण कारवाई को रोकना भी पड़ा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: