ठंड को देखते किसानों की सुविधा के लिए कृषि उपज मंडी में भी जलाये अलाव

Post by: Rohit Nage

In view of the cold, bonfires were lit in the agricultural produce market for the convenience of the farmers.

इटारसी। ठंड को देखते हुए आमजन को ठंड से बचाने प्रशासन कई तरह की व्यवस्थाएं कर रहा है। सामाजिक संगठन भी खुले आसमान के नीचे जीवन गुजार रहे लोगों के लिए स्वेटर, कंबल वितरण, नगर पालिका अलाव जलाने से जैसे उपाय कर रही है तो कृषि उपज मंडी समिति ने भी किसानों को ठंड से बचाने अलाव की व्यवस्था मंडी परिसर में की है।

कृषि उपज मंडी में विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए कृषि उपज मंडी में किसानों की सुविधा के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था मंडी प्रबंधन ने की है। उन्होंने कहा कि इन दिनों कृषि उपज मंडी धान की आवक बहुतायत होने का कारण किसानों की संख्या में हिजाफा हो रहा है, वहीं ठंड भी अपना असर दिखा रही है, जिसके चलते किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था।

इसी को देखते हुए कृषि उपज मंडी समिति के प्रभारी सचिव कैलाश बामलिया ने सम्पूर्ण मंडी परिसर में अलाव जलाने की व्यवस्था की है जिससे किसानों को भारी राहत महसूस हो। किसानों में बताया कि ठंड को देखते हुए सचिव ने जिस प्रकार से अलाव की व्यवस्था की है उसके लिए हम सभी किसान सचिव का बहुत आभार व्यक्त करते हैं।

error: Content is protected !!