इटारसी। श्री गुरु हनुमान व्यायाम शाला (Shri Guru Hanuman Gymnasium) एवं स्वर्गीय धनराज मैना (Dhanraj Maina) की स्मृति में कल रविवार को मिनी गांधी स्टेडियम (Mini Gandhi Stadium) में ईनामी आम दंगल का आयोजन किया जा रहा है।
पूरे देश के अलग-अलग शहरों से नामी पहलवान इस दंगल में अपने कुश्ती का जोर दिखाएंगे। दंगल की समस्त तैयारियां आयोजन समिति ने पूर्ण कर ली है। समिति के संरक्षक मोहन पहलवान (Mohan Pahalwan) एवं समिति अध्यक्ष दिलीप मैना (Dilip Maina) ने बताया कि मिनी गांधी स्टेडियम में दंगल रविवार की दोपहर 3 बजे शुरू किया जाएगा।
इसके पूर्व भगवान श्री हनुमान जी ( Lord Shri Hanuman Ji) की पूजा की जाएगी। दंगल में देश के नामी पहलवान अपनी कुश्ती दांव-पेंच दिखाएंगे। शहर की दंगल प्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि इस दंगल में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस खेल का आनंद लें।