बनखेड़ी। नयाखेड़ा वार्ड नंबर एक मेंनाली का पानी खेत में जाने सेफसलों को नुकसान हो रहा है। खेत मालिक शेखर पटेल ने बताया कि मौके में 300 फीट नाली का निर्माण होना था। लेकिन 100 फीट ही नाली का निर्माण हो पाया है। और नाली भी कच्ची बनी हुई है। इस संबंध में नयाखेड़ा के लोगों ने नाली की साफ सफाई और अधूरे निर्माण कोलेकर ज्ञापन भी दिया था। लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। इस कारण गंदे नाले का पानी फसल में भी जा रहा है। इससे एक एकड फसल खराब हुई है। जिससे आस पास बदबू और मच्छर की अधिकता रहती है। बनखेड़ी की निचली कालोनी में थोड़ी सी वारिश के कारण जल भराव की स्थिति बन गई है।