---Advertisement---

इंडियन आर्चरी कोच बच्चों से मिलकर काफी खुश हुए

By
On:
Follow Us
  • गर्ल्स स्कूल में चल रहे कैंप में दिये बच्चों को टिप्स
  • कहा, खेल में शूटिंग टेक्निक से समझौता नहीं होता
  • व्यक्तिगत मेहनत ही आपको आगे लेकर जाने वाली है

इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला पुरानी इटारसी (Government Girls Higher Secondary School Old Itarsi) में चल रही ग्रीष्मकालीन आर्चरी ट्रेनिंग कैंप (Summer Archery Training Camp) में आज इंडिया कोच (India Coach) रिचपाल सिंह (Richpal Singh) पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में लड़कियों को देखकर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। सोशल मीडिया (Social Media) पर यहां के प्रशिक्षण की फोटो देखकर उनका मन लड़कियों से मिलने का हुआ और वे स्कूल प्रबंधन से पता लेकर आज यहां पहुंच गये। वे प्रतिभा खोज के लिए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर हैं।

आर्चरी प्रशिक्षण शिविर में आज भारतीय तीरंदाजी कोच एवं चीफ टेक्निकल एडवाइजर मध्य प्रदेश (Indian Archery Coach and Chief Technical Advisor Madhya Pradesh) रिचपाल सिंह बच्चों से मिलने के लिए सरप्राइज विजिट (Surprise Visit) पर पहुंचे। उन्होंने यहां बच्चों के उत्साह देखकर उनकी प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों को खेल के अच्छे टिप्स (Tips) दिए। कहा, यह व्यक्तिगत खेल है, इसमें स्वयं की मेहनत से ही आगे बढ़ा जा सकता है। यह ऐसा खेल है जिसमें शूटिंग टेक्निक ( Shooting Technique) से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है।

रिचपाल सिंह ने बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल के नियम, तीरंदाजी के तरीके, तीन को कैसे छोडऩा, कमान को कैसे पकडऩा आदि कई बारीकियां बतायीं। उन्होंने भविष्य में स्वयं उपस्थित होकर कोचिंग करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान वर्तमान में जो कोचिंग दे रहे हैं उनको भी बच्चों को सिखाने वाले टिप्स दिए। उन्होंने सभी बच्चों को मुख्य रूप से एक बात कही कि हमारे लिए स्वादिष्ट भोजन और डाइट बहुत आवश्यक है, क्योंकि जब हम मेहनत करते हैं तो हमें अच्छा और पौष्टिक भोजन खाना बहुत जरूरी होता है। हमें अच्छे खिलाड़ी बनने के लिए पौष्टिक भोजन खाना अत्यंत आवश्यक है।

प्रशिक्षण के समय गुंजन शर्मा प्रशिक्षक तीरंदाजी,अश्वनी मालवीय, प्राचार्य श्रीमती शोभा दीवान, अर्पण दुबे, मनीष कोलते, अंजलि मेहरा, सृष्टि सिंह, माया गावंडे, नंदनी सांगुले उपस्थित रहे। उसके बाद प्रतिभा खोज 2023 के लिए नर्मदा पुरम के लिए रवाना हुए।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!