हरदा। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान (Van Vihar National Park) भोपाल में उपचार बाद नर बाघ (Male tiger) को मंगलवार को पूर्णत: स्वस्थ कराकर अपने प्राकृतिक रहवास को प्रस्थान करा दिया गया है। संचालक वन विहार अजय यादव (Director Van Vihar Ajay Yadav) ने बताया कि नर बाघ को घायल अवस्था में हरदा से रेस्क्यू कर 13 जनवरी को यहाँ लाया गया था। नर बाघ तत्समय मरणासन्न अवस्था में था। इसके सिर पर गंभीर घाव थे और सिर और उसके पैर में फ्रैक्चर था। वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता (Wildlife Doctor Dr. Atul Gupta) और सहयोगी स्टाफ के प्रयासों का नतीजा यह निकला कि घायल नर बाघ को पूर्णत: स्वस्थ कर दिया गया। वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह (Forest Minister Dr. Kunwar Vijay Shah) एवं मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक ने इस बाघ का बाहय निरीक्षण किया और चिकित्सकों की सलाह पर इसे प्राकृतिक रहवास में छोड़े जाने की सहमति दी।