मददगार आर्मी के स्वरोजगार ट्रेनिंग कैंप का निरीक्षण किया

मददगार आर्मी के स्वरोजगार ट्रेनिंग कैंप का निरीक्षण किया

इटारसी। मददगार आर्मी (Madadgar Army) निशुल्क स्वरोजगार कैंप का आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patel) ने निरीक्षण किया। इस दौरान पत्रकार मंजू ठाकुर (Journalist Manju Thakur) और अंजुमन स्कूल प्रिंसिपल का फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मान नजमा ने किया।

Madadgar Army

अतिथियों ने सभी विषयों की क्लासों में जाकर बारीकियों से निरीक्षण किया। यहां कंप्यूटर ऑपरेटिंग (Computer Operating), फोर व्हीलर ड्राइविंग (Four Wheeler Driving), लेडीस टेलर (Lady Tailor), अचार, पापड़, फोटोग्राफी (Photography), इलेक्ट्रिशियन (Electrician), डायरेक्ट सेलिंग (Direct Selling) की क्लासों में जाकर बच्चों से क्लास में दी जाने वाली जानकारी ली और मददगार आर्मी स्वरोजगार ट्रेनिंग कैंप की दी जाने वाली क्लास टीचरों की तारीफ की। उन्होंने संगठन के अध्यक्ष अध्यक्ष आरिफ खान (Arif Khan) को भी बधाई दी जिन्होंने यह स्वरोजगार ट्रेनिंग कैंप लगाया और लोगों को रोजगार के लिए नहीं रहा मिलेगी
मददगार आर्मी मेंबर एवम टीचर उपस्थित रहे शेख शकील (Sheikh Shakeel), राशीद खान (Rashid Khan), शेख महबूब (Sheikh Mehboob), हसन शिकोही (Hasan Shikohi), साजिद मलिक (Sajid Malik), सलमान खान (Salman Khan), हाशीम (Hashim), योगेश लोहार (Yogesh Lohar), सौरभ मेहरा (Saurabh Mehra), निश्चल मालवीय (Nischal Malviya), हाफिज खान (Hafiz Khan), आमीर खान (Aamir Khan) आदि लोग उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!