रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडिंग या अनुचित गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने निर्देश

Post by: Rohit Nage

  • प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने किया इटारसी स्टेशन का औचक निरीक्षण

इटारसी। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, पश्चिम मध्य रेल, ओम प्रकाश ने आज शनिवार को इटारसी स्टेशन का औचक निरीक्षण कर यात्रियों के लिए खान-पान स्टॉलों पर बेची जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता एवं स्टॉल के आस पास साफ सफाई का जायजा लिया। उन्होंने सभी कर्मचारियों से कहा कि अवैध वेंडिंग या अनुचित गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने समेकित प्रयास किये जायें।

टिकट चेकिंग आय बढ़ाने के साथ-साथ अवैध वेंडिंग या अनुचित गतिविधियों की रोकथाम के लिए टिकट चेकिंग स्टॉफ को प्रोत्साहित किया। स्टेशन पर स्थित एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल का मुआयना किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किये जाने वाले स्टेशन के विकास की कार्य योजना की समीक्षा की। मालगोदाम में किये गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया एवं शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

मालगोदाम में किये गये कार्यों के तहत धूल के फैलाव को रोकने के लिए बनाई गई डस्ट रिटेनिंग वॉल और पानी के छिड़काव (वाटर स्प्रिंकलर) कार्य की सराहना की। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती रश्मि बघेल सहित अन्य अधिकारी व वाणिज्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!