नर्मदापुरम-पिपरिया फोरलेन मार्ग की डीपीआर शीघ्र बनाने निर्देश

Post by: Rohit Nage

  • कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने की निर्माण विभागों की समीक्षा
  • निर्माण कार्यों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण करने के दिए निर्देश

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम से पिपरिया के लिए स्वीकृत फोरलेन मार्ग की डीपीआर शीघ्र तैयार हो, मटकुली से पचमढ़ी मार्ग की टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर बारिश से पहले मरम्मत करायी जाए, सिवनी मालवा से डोलरिया के मार्ग की मरम्मत भी शीघ्र पूर्ण हो और पुल पुलियों की मरम्मत के कार्यों में भी तेजी लायी जाए।

यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने संंबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आज बुधवार को कलेक्टरेट सभाकक्ष में निर्माण विभागों के अंतर्गत जिले में प्रगतिरत कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्यों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने एमपीआरडीसी अंतर्गत कार्यों की विस्तार से समीक्षा कर नर्मदापुरम से पिपरिया के लिए स्वीकृत फोरलेन मार्ग की डीपीआर शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने मटकुली से पचमढ़ी मार्ग की टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर बारिश से पहले मरम्मत कराने के निर्देश दिए। सिवनीमालवा से डोलरिया के मार्ग की मरम्मत भी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश गए। उन्होंने पुल पुलियों की मरम्मत के कार्य भी तेजी लाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने एमपीईबी अंतर्गत सब स्टेशन के निर्माण कार्यों में भी गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्रिज कॉर्पोरेशन अंतर्गत कार्यों की समीक्षा कर धर्म कुंडी ब्रिज, नर्मदा ब्रिज, नवीन तवा ब्रिज, बनखेड़ी लेवल क्रॉसिंग, आदि निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, पीएमजीएसवाई, एनएच, आदि निर्माण विभागों की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!