इटारसी। रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा राखी पर्व के अवसर पर बढ़ते हुए यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस (Rani Kamalapati-Adhartal-Rani Kamalapati Intercity Express) में द्वितीय श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच (Additional Coach) अस्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है ।
यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस में 26, 27 एवं 28 अगस्त 2023 को दोनों दिशाओं में प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगाए जाएंगे।