इंटरसिटी एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त कोच लगेंगे

Post by: Rohit Nage

West Central Railway is running five pairs of special trains for passengers on the festival.

इटारसी। रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा राखी पर्व के अवसर पर बढ़ते हुए यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस (Rani Kamalapati-Adhartal-Rani Kamalapati Intercity Express) में द्वितीय श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच (Additional Coach) अस्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है ।

यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस में 26, 27 एवं 28 अगस्त 2023 को दोनों दिशाओं में प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगाए जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!