इटारसी। आज शाम करीब 4 बजे पथरोटा नहर, रेलवे लाइन क्रासिंग के पास आईटीआई पथरोटा से बाइक से लौट रहे एक छात्र की ट्रैक्टर से कुचल जाने से मौत हो गयी। छात्र के घर के पास रहने वाले अजय बाजपेयी ने सबसे पहले देखकर पहचाना और छात्र के परिजनों को खबर दी।
श्री बाजपेयी ने बताया कि वे सीपीई पोस्ट आफिस में ड्यूटी से लौट रहे थे कि उन्होंने देखा कि एक बाइक के साथ युवक पड़ा है। उन्होंने कापी-किताब देखकर पहचाना कि यह उनके घर के सामने रहने वाला कृष्णा पिता राजेश प्रजापति 20 वर्ष है। तत्काल घर खबर की और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। हालांकि युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो चुकी थी। उन्होंने इटारसी थाने में खबर की तो पुलिस अस्पताल पहुंची है। युवक के पिता पथरोटा सोसायटी में कार्यरत हैं।