ला. झा ने फिर लायंस अंतर्राष्ट्रीय में दिलाया जिले को स्थान

Post by: Poonam Soni

इटारसी। लायंस अंतर्राष्ट्रीय द्वारा मल्टीपल 3233 (राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़) के लिये फैकल्टी डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (Faculty Development Institute) का आयोजन 17 से 19 दिसंबर को रायपुर के होटल हुकुम ललित मोहन में किया। इस इंस्टीट्यूट में प्रतिभागिता के साथ सफल होकर एमजेएफ ला. अनिल झा ने होशंगाबाद जिले को अंतर्राष्ट्रीय में पुन: स्थान दिलाया है। वह जिले से पहले एफडीआई बने हैं, जो अब पूरे देश में फैकल्टी रूप में भी सेवा देंगे।
गौरतलब है कि अनिल झा होशंगाबाद (Anil Jha Hoshangabad) जिले से आधे मध्यप्रदेश के लिये पहले लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (Lions District Governor) के रूप वर्ष 2018-19 में निर्वाचित हो चुके हैं, जिसमें उन्होंने अपने कार्यकाल में कई उपलब्धियां हासिल करते हुए विशेष रूप से संत नगरी बैरागढृ स्थित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय को अंतर्राष्ट्रीय से 55 रुपए लाख का अनुदान डायबिटीक रेटिनोपैथी के अत्याधुनिक उपकरण हेतु उपलब्ध कराया था।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!