संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने किया स्कूलों का निरीक्षण

Post by: Poonam Soni

सिवनी मालवा। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग (Joint Director Public Education Narmadapuram Division) होशंगाबाद ने जिले के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सैकेंड्री स्कूलों का निरीक्षण किया और जहां अव्यवस्थाएं मिलीं वहां के प्राचार्यों को नोटिस भी जारी किए।
संयुक्त संचालक ने सिवनी मालवा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया। सभी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों पर 97 प्रतिशत तक परीक्षार्थी उपस्थित थे। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोलरिया, शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय मिसरोद शासकीय हाई स्कूल खरखेड़ी, शासकीय हाई स्कूल डूडूगांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघवाड़ा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेहरू बानापुरा, शासकीय कन्या हाई स्कूल बानापुरा का निरीक्षण किया। प्राचार्यों को सफाई करने एवं कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने निर्देशित किया। शासकीय बालिका छात्रावास सिवनी मालवा में कक्षा आठवीं की 30 छात्राएं निवासरत हैं। छात्रावास में सफाई एवं छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश अधीक्षक को दिये।

संयुक्त संचालक ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाबई में परीक्षा हाल में विद्यार्थियों के पास मोबाइल मिले, गंदगी मिली, बैठक व्यवस्था समुचित नहीं, कक्ष में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था भी नहीं की। नियम विरुद्ध परीक्षा संचालन पर प्राचार्य जीएस ठाकुर को कारण बताओ नोटिस दिया। शासकीय बालक सेमरी हरचंद एवं शासकीय कन्या सेमरी हरचंद मेंबिजली की व्यवस्था नहीं होने पर प्राचार्य को तत्काल व्यवस्था के निर्देश दिए। छात्रावास सेमरी हरचंद में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक 93 बालिकाएं पाई गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!