इटारसी। नगर के दिव्यांगों ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) से उनके लिए सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की है। विश्व दिव्यांग दिवस (world disabled day) पर विधायक डॉ. शर्मा को दिव्यांगों ने जयस्तंभ चौक पर अरविंद कुणाल पासवान (Arvind Kunal Paswan) के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा है।
दिव्यांगों का मुख्य मांग थी कि दिव्यांग सामुदायिक भवन बनाया जाए। कई दिव्यांग प्रतिभाएं हैं जो भवन के अभाव में प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा विकलांग पेंशन बढ़ाने की मांग भी की। डॉ शर्मा ने सभी दिव्यांगों को आश्वासन दिया कि मांगों को शीघ्र पूरी किया जाएगा। इस अवसर पर रोहित सराठे, विकास नागराज, सुभाष डोंगरे वीरेंद्र यादव, नितिन परिहार, महेश, सुनील मेहरा, विनीत यादव, नीलेश यादव, बनवारीलाल, शेख हसन, बाबूलाल, डेनी पाल मधु, रज्जू सलीम भाई उपस्थित रहे।