इटारसी। किंग्स इलेवन के तत्वावधान में आयोजित श्री गुरु नानक कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आज चौथा दिन बहुत ही रोमांचक रहा। पहला मुकाबला केसीसी-11 और सिंध क्लब के मध्य खेला गया। केसीसी-11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी सिंध क्लब की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में दो विकेट खोकर 93 रन का बड़ा लक्ष्य रखा जिसे केसीसी-11 ने 7.1 ओवर में प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच देव सोठा रहे।
प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला बब्बर शेर और वाल्मीकि क्लब के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर वाल्मीकि क्लब ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी बब्बर शेर की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 94 रन का बड़ा लक्ष्य दिया। जवाबी पारी खेलते वाल्मीकि क्लब की टीम मात्र 74 रन पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच लव दुबे रहे। तीसरा मुकाबला कूल बॉयज और विल्स क्लब के मध्य खेला गया। विल्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 85 रनों का लक्ष्य रखा।
जवाब में कूल बॉयज की टीम मात्र 45 रन पर ही सिमट गई। मैन ऑफ द मैच अरविंद यादव रहे। चौथा और अंतिम मैच अन्ना फाइटर्स और किंग्स इलेवन के मध्य खेला गया। बल्लेबाजी में किंग्स इलेवन की टीम के मात्र 11 रन पर 6 विकेट गिर गये। उसके बाद सातवें विकेट की पार्टनरशिप के रूप में हनी पटेल और गुरु चरण में अपनी पारी को संभाला और टीम का स्कोर 8 ओवर में 72 रन तक पहुंचाया। अन्ना फाइटर्स की टीम को ऑल आउट करके किंग्स इलेवन ने इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच गुरुचरण रहे।