खरीदी केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखें, सफलता से कराएं धान खरीदी

Post by: Rohit Nage

  • – लापरवाही करने वाली समितियों को नोटिस जारी करें

नर्मदापुरम। जिले में धान खरीदी सफलता से कराएं। खरीदी केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखें। जिन समितियों द्वारा खरीदी में निर्देशों का अवेहलना और गंभीरता नही बरती जा रही हैं। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करें। यह निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए हैं।

कलेक्टर सुश्री मीना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धान उपार्जन की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे केंद्र जहां परिवहन धीमा हैं। वहां तौलकांटों, श्रमिकों एवं वाहनों की संख्या बढ़ाकर सुगमता और सुचारू रूप से परिवहन कराएं। जिन किसानों की स्लॉट की अवधि समाप्त होने वाली हैं। ऐसे किसानो की धान त्वरित रूप से तुलवाई जाएं। सहकारिता विस्तार अधिकारी अपने क्षेत्र के केंद्रों का सतत निरीक्षण करें और व्यवस्थित रूप से धान खरीदी कराएं।

जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि अभी तक जिले में 17139 किसानों ने स्लॉट बुक कराया है जिसमें से 12842 किसानों से 143713 मीट्रिक टन खरीदी है। 139052 मीट्रिक टन धान का परिवहन किया जा चुका है, जो कुल खरीदी का 98 प्रतिशत है। अभी तक किसानों को 221.14 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। बैठक में उप संचालक कृषि जेआर हेडाऊ, उपायुक्त सहकारिता शिवम मिश्रा, जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!