पंच कुंडीय श्री रूद्र महायज्ञ में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

Post by: Rohit Nage

इटारसी। साईं कृष्णा रिसोर्ट परिवार द्वारा राधा स्वामी सत्संग भवन के समीप नर्मदा पुरम पहाडिय़ा मार्ग पर प्रस्तावित नवीन परिसर में पंच कुंडीय श्री रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य यजमान सत्यम अशोक अग्रवाल एवं अनिरुद्ध अशोक अग्रवाल हैं। होलीपुरा बुधनी के यज्ञाचार्य पंडित विजय पांडे एवं उनकी पूरी कर्मकांडी ब्राह्मणों की टीम पंच कुंडीय श्री रूद्र महायज्ञ संपन्न करा रही है। यज्ञ के द्वितीय दिवस इटारसी के एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी सपत्नीक यज्ञ मंडप में विराजित हुए एवं आहुतियां छोड़ी।

पंच कुंडीय श्री रूद्र महायज्ञ में ग्राम मेहरागांव के भक्त भी यज्ञ मंडप में आहुतियां देने आ रहे हैं। मुख्य यजमान सत्यम अग्रवाल ने धर्म प्रेमी सज्जनों और माताओं बहनों से अनुरोध किया है कि जो भी पंच कुंडीय श्री रूद्र महायज्ञ में आहुतियां देना चाहते हों वह धोती कुर्ता पहन कर आयोजन में शरीक हो सकते हैं। सायंकाल 5 बजे आरती के साथ प्रसाद वितरण संपन्न हुआ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!