लॉन्च पैड योजना क्या हैं, इस योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया जाने सम्पूर्ण जानकारी
लॉन्च पैड योजना जानकारी (Launch Pad Scheme Information)
विभाग | महिला एवं बाल विकास मंत्रालय |
स्कीम लॉन्च की गयी | मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा |
लाभार्थी | चाइल्ड केयर संस्थान से बाहर निकले 18 वर्ष की आयु के युवा/युवतियां |
योजना का उद्देश्य | रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना |
योजना कहां लागू होगी | मध्य प्रदेश राज्य के 52 जिलों में |
लाभ | युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना |
योजना शुरू होने का वर्ष | वर्ष 2022 |
आधिकारिक वेबसाइट | mpwcdmis.gov.in |
लॉन्च पैड योजना क्या हैं (What Is The Launch Pad Plan)
लॉन्च पैड योजना मध्यप्रदेश शासन द्वारा शुरु की गयी योजना हैं। यह योजना प्रदेश के महिला और बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की जा रही हैं इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश की चाइल्ड केयर संस्थान से बाहर निकालने वाले 18 वर्ष की आयु के युवा/युवतियों को अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 6 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।
हाल ही मे इस योजना को केंद्र सरकार से मंजूरी दे दी हैं जिससे बेरोजगार युवा/युवतियां अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकता हैं जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह इसके लिए आवेदन कर सकता हैं।
लॉन्च पैड योजना उद्देश्य (Launch Pad Scheme Objectives)
लॉन्च पैड योजना के तहत सरकार अपने सभी लाभार्थी व योग्य उम्मीदवारों को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए कुल 6 लाख रूपये की वित्तीय/आर्थिक सहायता के साथ-साथ बेहतर शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान भी प्रदान करेगी, ताकि युवा अपने पसंद का रोजगार स्थापित करके अपने साथ-साथ दूसरो को भी रोजगार दे सकें।
इस योजना के माध्यम से वह अपनी पढ़ाई तथा प्रशिक्षण जारी रख सकेंगे जिससे प्रदेश की बेरोजगारी दर काफी गिरावट होगी। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को एक मंच प्राप्त होगा और वह आत्मनिर्भर बनेंगे।
लॉन्च पैड योजना लाभ (Launch Pad Scheme Benefits)
- लॉन्च पैड योजना का लाभ लेकर चाइल्ड केयर संस्थान के संस्थागत पर्यवेक्षण से 18 वर्ष पूरे करने वाले युवा/युवतियां के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे।
- लॉन्च पैड योजना के माध्यम से राज्य में स्वरोजगार के क्षेत्र को एक नयी दिशा मिलेगी और और प्रदेश के युवा/युवतियां आत्मनिर्भर बनेगें।
- मध्य प्रदेश राज्य के 52 जिलों के युवा/युवतियों ही लॉन्च पैड योजना का लाभ ले सकते हैं।
- महिला और बाल विकास विभाग के अंतर्गत 6 लाख रूपए की आर्थिक मदद लाभार्थियों को प्रदान की जाएगी।
- लॉन्च पैड योजना से बेरोजगारी जैसी समस्याओं की दर में काफी कमी आएगी।
- लॉन्च पैड योजना के तहत, राज्य के 52 जिलों को 5 ग्रुपों में बांटा गया हैं। इंदौर, सागर, ग्वालियर, जबलपुर और भोपाल।
- इस योजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है यह योजना वर्ष 2022 में पूर्ण रूप से लागू हो जाएगी।
- लॉन्च पैड योजना के तहत लाभार्थी युवाओं को कॉफी शॉप ,स्टेशनरी, फोटोकॉपी, कंप्यूटर टाइपिंग और डीटीपी के काम के लिए जगह उपलब्ध कराएगा।
- यह योजना गैर-सरकारी संगठनों (NGO) के माध्यम से संचालित की जाएगी।
लॉन्च पैड योजना की पात्रता (Eligibility For Launch Pad Scheme)
- आवेदक मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- केवल चाइल्ड केयर संस्थान से आने वाले बच्चे ही इस योजना के लिए पात्र होंगे।
लॉन्च पैड योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज (Launch Pad Scheme Important Documents)
- इस योजना के लिए आपको आवदेन ऑनलाईन करना होगा।
- आवेदक का स्थाई निवास प्रमाण पत्र।
- आवेदक की अंकसूची।
- आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र।
- आवेदक का आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी।
- आवेदक स्वंय की बैंक पासबुक
- आवेदक का पासपोर्ट फोटो
- आवेदक का मोबाइल नबंर
- इस योजना के लिए राज्य के वही युवा/युवतियां आवेदन करने के लिए पात्र होंगे जो राज्य के मूल निवासी और चाइल्ड केयर संस्थान से संबंधित हैं।
आवेदन प्रक्रिया (Launch Pad Scheme Application Process)
आप लॉन्च पैड योजना के अंतर्गत आवेदन कर इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए अभी ऑनलाइन आवेदन शुरु नही किये गये। हाल ही में इस योजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी हैं। जल्द इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।