नर्मदापुरम। जिले के सोहागपुर में एक अधिवक्ता के दफ्तर के सामने से अज्ञात ने कलमेसरा निवासी ग्रामीण की बाइक चोरी कर ली। इसी तरह से नर्मदापुरम के मालाखेड़ी में अज्ञात ने सुबह करीब साढ़े 8 बजे एक मकान का ताला तोड़कर अंदर लगी एलईडी चुरा ली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम के मालखेड़ी में अज्ञात ने वर्षा यादव पति रूपेन्द्र यादव 24 वर्ष के घर का ताला तोड़कर एक एलईडी टीवी चुरा ली। चोरी गये माल की कीमत 9 हजार रुपए बतायी जा रही है।
इसी तरह से सोहागपुर में एक मैरिज गार्डन के पास अधिवक्ता के दफ्तर के सामने हरगोविन्द पिता हजारीलाल रघुवंशी 40 वर्ष की बाइक अज्ञात ने चुरा ली। बाइक की कीमत 15 हजार रुपए बतायी जा रही है।