इटारसी। आदिवासी विकासखंड केसला में 3 मई को होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन को आदिवासी रीति-रिवाज से करने की मांग आदिवासियों ने की है। आदिवासी समुदाय के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के नाम आदिवासी रीति-रिवाज से ही विवाह कराने की मांग का एक ज्ञापन एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर दुर्गेश धुर्वे प्रदेश संयोजक हमारा गांव संगठन मप्र, वरिष्ठ आदिवासी नेता फागराम, जनपद सदस्य केसला विजय कावरे, सम्मर सिंह इवने, इन्द्रपाल पंद्रम, अमरनाथ कलमें सरपंच, ईश्वरदास उइके, सोहनलाल धुर्वे, तुलसीराम धुर्वे, छन्नूलाल मरकाम उपस्थित रहे।