अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया कर्मयोगियों का सम्मान

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। सेठा कैंसर हॉस्पिटल, सेज ग्रुप और सोसाइटी ऑफ प्राइवेट स्कूल नर्मदापुरम के संयुक्त तत्वावधान में विश्व महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देने वाली जिले की महिलाओं का सम्मान किया।

कार्यक्रम में अध्यक्षता विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने की। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव, तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल सेठा, भाजपा खेल प्रकोष्ठ आलोक राजपूत, विधायक प्रतिनिधि रोहित गौर, वरिष्ठ नेता हंस राय, नीरज राय बहुत्रा मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष आलोक राजपूत ने बताया उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली जिन प्रतिभाओं का सम्मान किया उनमें एसडीएम माधुरी शर्मा, चौकसे, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता बाधवा, अजाक थाना प्रभारी पारूल श्रीवास्तव, महिला जिला टीकाकरण अधिकारी नलिनी गौड़, सुश्री मंजू ठाकुर इटारसी के अलावा सम्मान समारोह में 20 डॉक्टरों और 23 पार्षदों का भी सम्मान किया। इसके अलावा प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी, जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 60 प्रतिभाओं का सम्मान भी किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि शंकर राजपूत राजेश दुबे, विधायक प्रतिनिधि रोहित गौर, तेज कुमार गौर, नीरज राय, हरगोविंद शुक्ला, मुकेश सोना, रिजवान हैदर, प्रकाश चौरे, कमलेश, घनश्याम साहू, मोहनलाल गौर मौजूद रहे। संचालन आरती शर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन रोहित गौर ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!