LIC Scholarship Yojana : भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना के अन्‍तर्गत मिलेगी विद्यार्थियों को 20 हजार रुपए की छात्रवृत्ति, 18 दिसंबर तक करें आवेदन

Post by: Aakash Katare

LIC Scholarship Yojana : उद्देश्य, पात्रता , नियम एवं शर्तें, जरूरी दस्‍तावेज, ऑनलाइन आवेदन कैसे करे जानें सम्‍पूर्ण जानकारी 2022

भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना जानकारी (LIC Scholarship Yojana Details)

योजना का नामभारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना (LIC Scholarship Yojana)
शुरूआत की गयीभारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा
लाभार्थीकक्षा 10 वीं, 12वीं पास छात्र छात्रायें
उद्देश्यछात्रवृति प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.licindia.in/Home
अंतिम तिथि18 दिसंबर 2022
LIC Scholarship Yojana 2022

भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना (LIC Scholarship Yojana)

भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना की शुरूआत भारत देश के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के छात्र/छात्राओं को आगे की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए की गयी है। इस योजना के अन्‍तर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं पास पात्र छात्र/छात्राओं को भारतीय जीवन बीमा निगम लगातार 3 वर्षों तक 20000 रूपये की छात्रवृत्ति देगी। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी भी अपनी पढ़ाई कर पाएगें।

भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना उद्देश्य (LIC Scholarship Yojana Purpose)

भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना का मुख्‍य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना हैं। ताकि वह छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्‍त कर सकें ताकि उन्‍हें बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्‍त हो सकें। यह छात्रवृत्ति देश के सरकारी या निजी कॉलेज/विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के लिए छात्रों को प्रदान की जाएगी।

इसमें राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) से संबद्ध औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों/औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों में तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम और कक्षा 12वीं बाद एकीकृत पाठ्यक्रम भी शामिल होंगे।

भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना पात्रता (LIC Scholarship Yojana Eligibility)

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र/छात्राओं के कक्षा 10वीं एवं 12वीं में कम से कम 60% अंकों होने चाहिए।
  • आवेदन करने वाले छात्र की पारिवारिक आय 1,00000/–  रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • वह छात्र/छात्राएं जो आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं, वहीं इस योजना के अन्‍तर्गत आवेदन कर सकते हैं।
  • ऐसे आवेदक जो किसी भी विषय में किसी भी निजी कॉलेजों में किसी भी डिप्लोमा या आईटीआई या स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई करना चाहते हैं, वह भी इस योजना का आवेदन कर सकते है।

भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना अवधि (LIC Scholarship Yojana Duration)

  • इस योजना के अंतर्गत पात्र छात्र/छात्राओं यह छात्रवृत्ति को ₹20000 प्रति वर्ष के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • 10+2 पाठ्यक्रम में अध्ययनरत चयनित विशेष बालिका के लिए ₹10000 प्रति वर्ष की के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • यह छात्रवृत्ति एनईएफटी के माध्यम से चयनित छात्र/छात्राओं के खाते में डाली जाएगी।
  • सभी छात्रों द्वारा बैंक खाता विवरण दर्ज करना अनिवार्य है।

यह भी देखें : रेल कौशल विकास योजना के अन्‍तर्गत निकली 8000 पदों पर बंपर भर्ती, जाने आवेदन प्रक्रिया

भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना नियम एवं शर्तें (LIC Scholarship Yojana terms and conditions)

  • भारतीय जीवन बीमा द्वारा नियमित अंतराल पर इस योजना का मूल्यांकन किया जाएगा।
  • छात्रवृत्ति की मंजूरी के लिए विस्तृत प्रक्रिया एलआईसी गोल्डन जुबली फाउंडेशन द्वारा निर्धारित की जाएगी।
  • योजना के दिशा निर्देशों को भारतीय जीवन बीमा द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।
  • यदि किसी छात्र द्वारा गलत जानकारी दर्ज करके छात्रवृत्ति प्राप्त की गई है तो इस स्थिति में छात्रवृत्ति को रद्द कर दिया जाएगा एवं भुगतान की गई राशि की वसूलने का भारतीय जीवन बीमा के पास अधिकार होगा।
  • यदि छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति के किसी भी नियम एवं शर्तों का उल्लंघन किया जाता है तो इस स्थिति में छात्रवृत्ति को निलंबित या फिर रद्द कर दिया जाएगा।
  • छात्रवृत्ति प्राप्‍त करने वालें छात्र/छात्रों को नियमित रूप स्‍कूल/कॉलेज से उपस्थित होना चाहिए।
  • परिवार में केवल एक ही छात्र को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • पेशेवर स्ट्रीम में छात्र द्वारा न्यूनतम 55% अंक तथा आर्ट्स, साइंस एवं कॉमर्स में छात्र द्वारा न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।
  • यदि किसी छात्र गलत प्रमाणपत्रों द्वारा छात्रवृत्ति प्राप्त करता पाया जाता है, तो उसकी छात्रवृत्ति तत्काल रद्द कर दी जाएगी और भुगतान की गई छात्रवृत्ति की राशि एलआईसी के संबंधित मंडल प्रशासन के विवेक पर वसूल की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने पिछली अंतिम परीक्षा में 60% या फिर इससे अधिक अंक है। एवं जिनके माता-पिता की वार्षिक आय ₹100000 या फिर इससे कम है।

भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना जरूरी दस्‍तावेज (LIC Scholarship Yojana required documents)

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पिछली कक्षा की अंकसूची
  • आवेदक के पास स्‍वंय का बैंक खाता होना चाहिए।  
  • आवेदन की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक स्‍वंय का मोबाइल नंबर
  • आवेदक के परिवार का आय प्रमाण पत्र

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? (LIC Scholarship Yojana How to Apply online)

भारतीय जीवन बीमा छात्रवृत्ति योजना का आवेदन करने वाले छात्र/छात्राएं नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।  

  • इस योजना के अन्‍तर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से भारतीय जीवन बीमा निगम की अधिकारिक बेवसाइट पर जाना होगा।
  • अधिकारिक बेवसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इसके बाद आपको LIC Golden Jubilee scholarship Apply Online का विकल्प दिखाई देगा। आपको उस विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन करें के विकल्‍प पर क्लिक ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को अच्‍छे से दर्ज करनी हैं। इसके बाद आपको दस्‍तावेजो को को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्‍प पर क्लिक कर देना हैं सबमिट बटन पर क्लिक करतें ही आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा।
  • और आपके पंजीकृत ईमेल पर आवेदन संख्‍या आ जाएगी।

Important Link

Apply NowClick Here
Download NotificationClick Here
Official websiteClick Here
New VacancyClick Here
LIC Scholarship Yojana Details in hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!