जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी जनसमस्याएं
नर्मदापुरम। मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम में नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह पे जनसमस्याएं सुनी और मौके पर ही निराकरण किया। एमजीएम कॉलेज इटारसी की छात्रा दुर्गा मेहरा ने 6000 रुपए की स्कॉलरशिप अभी तक प्राप्त न होने के संबंध में आवेदन दिया, कलेक्टर ने नोडल प्राचार्य शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय नर्मदापुरम को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर छात्रा को शीघ्र स्कॉलरशिप देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने 91 आवेदनों पर सुनवाई की। आवेदकों को उनकी समस्याओं के निराकरण के संबंध में भी जानकारी दी गई। जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर वंदना जाट व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में इटारसी की ही पुष्पा राजपूत ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण करना है किंतु उनके पड़ोसी द्वारा अतिक्रमण किया गया है। साथ ही उनके और पड़ोसी के मकानों की एक ही दीवार होने की समस्या के कारण निर्माण नहीं ही पा रहा हैं। जिस पर एसडीएम इटारसी द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर आवेदक के पीएम आवास के निर्माण आ रही समस्या का समाधान किया गया। अब आवेदक का पीएम आवास बनाया जा सकेगा।
जनसुनवाई में सिवनीमालवा के ग्राम लोधड़ी निवासी हेमराज ने अपनी भूमिका सीमांकन किए जाने एवं भूमि पर से अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाने के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार तहसीलदार सिवनीमालवा द्वारा मौका स्थल का निरीक्षण कर संबंधित की भूमि का सीमांकन कराया एवं संबंधित दोबारा रास्ते पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई।
नर्मदापुरम नगर निवासी श्रीमती रानी उर्फ सब्बो ने अपनी निवासरत भूमि पर पट्टा दिलाने के संबंध में आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार आवेदक का धारणाधिकार योजना के तहत भूमि पर पट्टा उपलब्ध कराने के संबंध में प्रकरण तैयार किया। इसी प्रकार कलेक्टर श्री सिंह ने अन्य आवेदनों पर भी गंभीरता पूर्वक सुनवाई कर उनका निराकरण किया।