लॉयंस क्लब कपल ने फ्रेन्डशिप डे पर तिलक कर दी बधाई, फ्रेन्डशिप बैंड बांधे

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के अवसर पर लायंस क्लब कपल (Lions Club Couple) के सदस्यों ने एकदूसरे को तिलक करके बधाई दी और एकदूसरे को फ्रेन्डशिप बैंड (Friendship Band) बांधे। इस दौरान मनोरंजक खेल भी खेले गये। खेलों में विजेताओं को पुरस्कृत किया। गेम्स में निकिता जैन (Nikita Jain) विनर रहीं।
बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच सभी सदस्यों ने नृत्य और गीत गाकर कार्यक्रम को उल्लासपूर्ण बना दिया। ऐसे खुशगवार मौसम में फ्रेन्डशिप डे एंजॉय करते हुए सबने स्वल्पाहार का मजा लिया। चार्टर अध्यक्ष लॉयन प्रीति दुबे ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। ये हमें नयी ऊर्जा से भर देते हैं।

कार्यक्रम में अध्यक्ष लॉयन श्रद्धा अग्रवाल (Shraddha Agarwal), सचिव शिल्पी सराठे (Shilpi Sarathe), कोषाध्यक्ष रितु मोर (Ritu Mor), प्रथम उपाध्यक्ष प्रीति दुबे (Preeti Dubey), डॉ लीना बत्रा (Dr. Leena Batra), अर्चना गुप्ता (Archana Gupta), निकिता जैन (Nikita Jain), काजल साहू (Kajal Sahu), श्रुति साहू (Shruti Sahu), वंदना (Vandana), वैशाली (Vaishali), आरती (Aarti), पायल (Payal), ज्योति (Jyoti), संगीता संजय अग्रवाल (Sangeeta Sanjay Aggarwal), सुनील सराठे (Sunil Sarathe), डॉ संजय गुप्ता (Dr. Sanjay Gupta) आदि उपस्थित थे। अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!