रेलवे स्टेशन रोड पर लायंस क्लब ने कराया पुलिस बूथ का लोकार्पण

Post by: Rohit Nage

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन द्वारा नीलम के सामने स्टेशन रोड परएक यातायात पुलिस बूथ का लोकार्पण आज 24 जून दिन गुरुवार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक  सीतासरन शर्मा ने किया। विशेष अतिथि के रूप में एसडीएम इटारसी एम.एस रघुवंशी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी श्रीमती हेमेश्वरी पटले उपस्थित रही। इस मौके पर भाजपा नेता जगदीश मालवीय, जोन चेयर पर्सन अयूब खान एवं जीनियस प्लेनेट स्कूल के संचालक जाफर सिद्दीकी भी उपस्थित रहे ।
विधायक ने इस कार्य को शहर के लिए बहुत ही उपयोगी बताया एवं सुदर्शन क्लब की भूरी भूरी प्रशंसा की। सुदर्शन परिवार द्वारा करोना काल में दिवंगत साथी रमाकांत सैनी को यह प्रोजेक्ट समर्पित किया है।
इस अवसर पर मनोज गालर, अयूब खान, रहीश जुनेजा, बीबी आर गांधी, संदीप तिवारी, राज सैनी, अशोक मालवीय, धर्मवीर सैनी, नीलम गांधी, ओपी गांधी, मनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता, मनीषा गुप्ता, राजकुमार व्यवहारे, अंजना तिवारी, रेखा मालवीय, अनीता राठौर, ज्योति जगदेव, शाहीन बी, हरमीत गुरुदत्ता, रविंद्र सोनी, इदरीश खान, अजीत सिंह छाबड़ा, अनिल साहू, खालिद शाह, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर दास महंत, सचिव -निहारिका मालवीय, जीत सैनी एवं सर्वजीत सिंह सैनी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!