लायंस क्लब ने लगाया रक्तचाप एवं मधुमेह परीक्षण शिविर, 106 की जांच

लायंस क्लब ने लगाया रक्तचाप एवं मधुमेह परीक्षण शिविर, 106 की जांच

इटारसी। नगर के सबसे पुराने लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स ने आज स्टेट बैंक चौराहे पर प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक आमजन के लिए रक्तचाप तथा मधुमेह परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

अध्यक्ष लायन राजेंद्र सोनी ने बताया कि आज 106 लोगों का नि:शुल्क परीक्षण किया, जिसमें 13 लोग मधुमेह तथा 8 लोग रक्तचाप से पीडि़त पाए, जिन्हें चिकित्सा दल ने आवश्यक निर्देश दिए। सचिव लायन कामेश अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष लायन अर्जुन नवलानी ने बताया कि आज क्लब साथी लायन भारती गुरबानी के जन्मदिवस पर लायन अशोक गुरबानी के सौजन्य से यह परीक्षण शिविर आयोजित किया।

इस अवसर पर पूर्व लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल झा, लायन राजेश अग्रवाल, लायन प्रकाश खंडेलवाल, लायन अशोक लालवानी, लायन अशोक खंडेलवाल, लायन दीपक चौरसिया, लायन सुरेश नवलानी, लायन विजयपाल मनवानी, लायन सुनीता अग्रवाल, लायन प्रिया मनवानी, लायन अरविंद गुप्ता, लायन अनिरुद्ध अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: