इटारसी। आरपीएफ (RPF) ने इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने शराब सहित युवक को आबकारी विभाग (Excise Department) के जिम्मे किया है। युवक से 85 नग 180 ml ऑफिसर चॉइस क्वार्टर अंग्रेजी शराब जब्त की है जिसकी कीमत 12665/-रुपये बताई जा रही है। आरपीएफ ने युवक को पकड़कर आबकारी विभाग (Excise Department) को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार (RPF) इटारसी के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी करता था। इटारसी स्टेशन पर अपराध रोकथाम ड्यूटी में तैनात आरपीएफ जवान आरक्षक डेविडदीन (RPF jawan constable David Din) एवं आरक्षक अमित बामने (Constable Amit Bamne) द्वारा चैंकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नं. 01 पर गाडी सं. 12721 के आगमन के समय एक व्यक्ति को 02 भारी बैग के साथ जाते हुए संदिग्ध प्रतीत होने पर रुकने को कहा तो उक्त व्यक्ति भागने लगा जिसे दोनों ने दौड़कर पकड़ा व बैग चेक करने पर एक बैग में 48 नग, 180 एमएल ऑफीसर च्वॉइस अंग्रेजी शराब के क्वार्टर एवं दूसरे पिट्ठू बैग में 37 नग 180 एमएल ऑफीसर च्वॉइस अंग्रेजी शराब के क्वार्टर, कुल 85 क्वार्टर मिले।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गौरव मौलिक निवासी नर्मदापुरम, मध्य प्रदेश बताया तथा अंग्रेजी शराब का रेलवे में अवैध रूप से परिवहन करना स्वीकार किया। जिस पर उक्त व्यक्ति गौरव मौलिक को उसके पास से बरामद कुल 85 नग अंग्रेजी शराब क्वार्टर के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु आबकारी विभाग को सुपुर्द किया गया।