जिले में अभी तक 3695 हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराया

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। पीएम स्वनिधि योजना (PM Swanidhi Scheme) के तहत दो लाख से अधिक हितग्राहियों को ऋण वितरण का कार्य पूर्ण होने पर बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने लाभार्थियों से संवाद किया। नगरपालिका होशंगाबाद का मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में हुआ। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विधायक होशंगाबाद सीतासरन शर्मा, कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh), जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariyam), सागर शिवहरे (Sagar Shivhare), विकास नरोलिया (Vikas Naroliya), मनोहर बढ़ानी (Manohar Badani), हंसराय (Hansray), नंदकिशोर यादव (Nandkishor) सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही उपस्थित रहे।

विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि पथ विक्रेता योजना के तहत कोरोना महामारी से प्रभावित हुए पथ विक्रेताओं के व्यवसायों को पुन: प्रारंभ करने कार्यशील पूंजी प्रदान की जा रही है। योजना के तहत प्राप्त ऋण से हितग्राही अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा पाएंगे। उन्होंने पीएम स्वनिधी योजना के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करने में बेहतर प्रगति के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी। कार्यक्रम में होशंगाबाद नगरीय निकाय के 35 हितग्राहियों को ऋण वितरण किया।

मैं भी डिजिटल कार्यक्रम 4 से
मुख्य नगरपालिका अधिकारी माधुरी शर्मा (Chief Municipal Officer Madhuri Sharma) ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत कैश बैक के माध्यम से पथ विक्रेताओं को डिजिटल लेन देन के लिए प्रोत्साहित करना है, जिसके लिए 04 से 22 जनवरी तक ‘मैं भी डिजिटलÓ अभियान चलाया जाकर पथविक्रेताओं को डिजिटल लेन-देन के प्रति जागरूक एवं प्रशिक्षित किया जाएगा। यह डिजिटल लेन-देन राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा, साथ ही पथविक्रेताओं के प्रति ऋण प्रदाता संस्थाओं का विश्वास भी बढ़ाएगा, जिससे की भविष्य में पथविक्रेता को दुगुना अधिक ऋण प्राप्त करने में आसानी होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!