समाजसेवा का बेहतर उदाहरण पेश कर रहे अग्रबंधु

समाजसेवा का बेहतर उदाहरण पेश कर रहे अग्रबंधु

इटारसी। शहर के अग्रवाल समाज के वरिष्ठ सदस्य, समाजसेवी और समाज के मार्गदर्शक ओमप्रकाश अग्रवाल के देवलोक गमन के बाद उनका परिवार और अग्रवाल समाज के सदस्य समाजसेवा का बेहतर उदाहरण पेश कर रहे हैं। अग्रवाल समाज में मृत्यु भोज तो पहले से ही बंद है, लेकिन दरिद्रनारायण की सेवा में परिवार कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। गरीबों को भोजन वितरण, कंबल वितरण, गरीब ब्राह्मण को गौ दान जैसे कदम उठाये जा रहे हैं।
अग्रवाल समाज में मृत्युभोज की प्रथा काफी पहले से बंद है। समाज में बारहवे दिन विधि अनुसार पूजन और अन्य रस्में निभायी जाती हैं। इस दिन मृत्युभोज न करके केवल ब्राह्मण भोज कराके परिवार और रिश्तेदार भोजन ग्रहण करते हैं। इसके अलावा जरूरतमंदों को कुछ न कुछ दान का कार्य अनवरत चलता है। वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल के निधन पर उनकी स्मृति में बीती रात अग्रबंधुओं ने शहर के अन्य समाजसेवियों के साथ रोटी बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों को रेलवे स्टेशन (Railway Station) और बस स्टैंड पर भोजन वितरण किया। इस अवसर पर एक दूधमुंहे बच्चे को दूध भी उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर प्रमोद पगारे, कैलाश शर्मा, अभय दुबे, चंद्रकांत अग्रवाल, अशोक सांवरिया, बेनीशंकर शर्मा, रोहित नागे, संजय अग्रवाल शिल्पी, हरीश अग्रवाल, यज्ञदत्त गौर, रुपिन्दर सिंघ बिन्द्रा, मनोज मालवीय, प्रियंक गोयल सहित रोटी बैंक के कई सेवाभावी समर्पित सदस्य उपस्थित थे। इससे एक दिन पूर्व समाज के सदस्यों ने होशंगाबाद जाकर नर्मदा के लगभग सभी घाट पर नर्मदा परिक्रमा करने वाले और अन्य जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट प्रदान किये थे। अग्रबंधु आगामी दिनों में जरूरतमंदों को कंबल वितरण और गौ दान भी करने वाले हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!