इटारसी। पिछले दिनों सेवादल यंग ब्रिगेड ने इटारसी के जय स्तंभ चौक पर संविधान चौपाल लगाई गई थी, जिसमें संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए सर्वसम्मति से 3 स्थानों का चयन किया था। अभी तक कई वर्षों से संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति की स्थापना को लेकर चल रहे संघर्ष को अंतिम रूप देने सेवादल यंग ब्रिगेड ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम आज ज्ञापन सौंपा। सेवादल की मांग है कि थाने के पास एसीसी सीमेंट तिराह, चिकमंगलूर चौराहा और रेस्ट हाउस के पास चौपाटी वाला चौराहे में से किसी भी डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना की जाए।
ज्ञापन देते समय मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानन्द तिवारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष शुभम वालिया, मोहन झलिया, लाली सलूजा, अजय मिश्रा, पूर्व नपाध्यक्ष नीलम गांधी, नसीम खान, पार्षद सीमा भदौरिया, विनीता बस्तवार, पार्षद अंजलि कलोशिया, बाबू चौधरी, अजय अहिरवार, राकेश चन्देले, पार्षद नारायण सिंह ठाकुर, कन्हैया लाल मिहानी, अमित कापरे, दिलीप गोस्वामी, संजय ठाकुर, मनीष चौधरी, पूर्व पार्षद अरविन्द चंद्रवंशी, अभिषेक ओझा, अभिषेक साहू, राहुल वर्मा, अनिल रैकवार, कन्हैया गोस्वामी, हरिनारायण थापक, संजय नगरिया, ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, संजय धर, धर्मेन्द्र मालवी, प्रहलाद आठनेरे, गौतम मैना, आकाश कुशराम, राहुल दुबे, प्रवीण गांधी, सचिन मेहरा, यंग ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास के साथ कार्यकर्ता उपस्थित थे।