सिवनी मालवा। माहेश्वरी महिला मंडल (Maheshwari Mahila Mandal) ने झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में पहुंच कर वहां के निवासियों और बच्चों के संग दीपावली पर्व (Diwali Festival) की खुशियां मनाई। समाज की महिलाओं ने बच्चों के साथ पटाखे एवं फुलझड़ी चलाई।
बच्चों को पटाखे, फुलझड़ी, मिठाई, बिस्कुट, कुरकुरे, मिट्टी के दीये, तेल, बत्ती भेंट किए। बच्चों से उनकी शिक्षा के विषय में चर्चा की गई एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महिला मंडल में नीरू राठी (Neeru Rathi), सुनीता सारडा (Sunita Sarda), प्रेमलता तोषनीवाल (Premlata Toshniwal) सहित माहेश्वरी समाज की महिला उपस्थित थीं।