कल मसीह समाज मनायेगा खजूर रविवार, रैली निकाली जाएगी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पास्टर्स फैलोशिप (Pastor’s Fellowship) एवं क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन (Christian Youth Association) के तत्वावधान में इटारसी (Itarsi) के मसीह समाज द्वारा कल 24 मार्च 2024 दिन रविवार को प्रात: 11 बजे खजूर रविवार मनाया जाएगा।

इस दिन समस्त चर्च के मसीह लोग हाथ में खजूर की डालियां लेकर फ्रेन्ड्स स्कूल मैदान (Friends School Ground) से एक रैली के रूप में इटारसी (Itarsi) के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस फ्रेन्ड्स स्कूल मैदान में इसका समापन करेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!