इटारसी। मां नर्मदा शिक्षा समूह ने ग्राम पीपलढाना के ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क वितरण किया। इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ ने गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचकर श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक भी किया।
इस अवसर पर मां नर्मदा महाविद्यालय के स्टाफ ने कोरोना से बचाव के तरीके भी उपस्थित श्रोताओं को बताए। जिसकी व्यास पीठ से प्रशंसा की गई। आयोजक अनिल तोमर ने समूह के संचालक दीपक हरिनारायण अग्रवाल का विशेष आभार व्यक्त किया।