आदिवासी समाज के युवाओं का मिलन समारोह कल ग्राम नांदनेर में

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आदिवासी समाज (Tribal society) के युवाओं का समागम एवं मिलन समारोह कल 25 दिसंबर, सोमवार को सुबह 10 बजे से ग्राम नांदनेर (village Nandner) स्थित भीलटदेव बाबा (Bhilatdev Baba) स्थल पर रखा गया है।

समाज के युवा आकाश कुशराम (Akash Kushram) ने बताया कि सामाजिक जागरुकता के साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं का नेतृत्व एवं खेल के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को सम्मानित करने का अवसर है।

उन्होंने आदिवासी समाज के युवाओं को कार्यक्रम में विशेष तौर पर आमंत्रित कर कहा है कि अपने अनुभव को साझा कर आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन कर नेतृत्व क्षमता और कौशल पर विचार रखें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!