युवक की आंखों के ऑपरेशन के लिए कलेक्टर से मुलाकात

युवक की आंखों के ऑपरेशन के लिए कलेक्टर से मुलाकात

इटारसी। मददगार आर्मी ने आज कलेक्टर से होशंगाबाद निवासी एक युवक आरव सिंह पिता रघुवीर सिंह की आंखों के ऑपरेशन के लिए मदद के लिए मुलाकात की ।
मददगार आर्मी के अध्यक्ष आरिफ खान ने कलेक्टर को आरव सिंह कीर के आंखों के संबंधित पूरी जानकारी से अवगत कराया और उसमे होने वाले खर्च की जानकारी दी। कलेक्टर ने पूरी फाइल देखकर आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आरव सिंह पिता रघुवीर सिंह कीर को सहायता दी जाएगी।
कलेक्टर ने रघुवीर सिंह से अपने बेटे की वास्तविकता को जानकर पिता रघुवीर सिंह को सहानुभूति दी और कहा आप के बच्चे के इलाज में पूरी सहायता करेंगे। इस मुलाकात में मददगार आर्मी के नौजवान साथी शेख शकील, मोहम्मद आमिर, जुनैद ताजी, शब्बू अंसारी एवं अन्य लोग शामिल रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!