- महिला चिकित्सक की हत्या के विरोध में उतरे जिले के चिकित्सक
- निजी अस्पतालों की बंद रही ओपीडी, कैंडल जलाकर दी मृतका को श्रद्धांजलि
इटारसी। इंडियन मेडिकल एसोशिएसन (Indian Medical Association) के साथ ओब्स एंड गइनी सोसायटी (Obstetrics and Gynecology Society) सहित अन्य संगठनों द्वारा ने कोलकाता ( Kolkata) में हुई महिला डाक्टर की हत्या के विरोध में रैली निकाली। विरोध रैली डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyamaprasad Mukherjee Government Hospital) से निकाली गई, जिसका समापन रेस्ट हाउस (Rest House) में हुआ। जहां विधायक डा सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) को ज्ञापन सौंपकर कैंडल जलाकर मृतक चिकित्सक को श्रद्धांजलि दी।
कोलकाता में 9 अगस्त को आरजीकर मेडिकल कालेज (RG Kar Medical College) में महिला चिकित्सक के साथ रेप और हत्या करने का संगीन मामला सामने आने के बाद चिकित्सा जगत में भारी रोष देखा जा रहा है। देश भर के चिकित्सक महिला चिकित्सक को न्याय दिलाने सडक़ों पर उतर चुके हैं। शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोशिएसन, नर्मदापुरम ओब्ड एंड गइनी सोसायटी सहित अन्य स्वास्थ्य संगठनों ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल परिसर में एकजुट होने के बाद यहां से विरोध रैली निकाली। इस रैली में नर्मदापुरम और इटारसी के विशेषज्ञ एवं चिकित्सक शामिल हुए। विरोध रैली में शामिल चिकित्सकों द्वारा पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर नारेबाजी की।
रैली मुख्य मार्गो से होकर रेस्ट हाउस पहुंची, जहां चिकित्सकों ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद कैंडल जलाकर मृतका को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष इटारसी के डॉ. आर दयाल ने इस वारदात को निंदनीय माना है। उन्होंने कहा कि इस घटना से सभी चिकित्सक उद्वेलित हं, और अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सरकार से मांग की जाती है कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। नर्मदापुरम ओब्स एंड गइनी सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. रिचा पहारिया ने कहा कि मेडिकल कालेज की छात्रा की जघन्य हत्या और दुष्कर्म अत्यंत व्यथित करने वाली घटना हुई है। यह एक ऐसी घटना है जिसका सभ्य समाज कल्पना भी नहीं करता। उन्होंने कहा कि इस घटना को अगर नजर अंदाज किया, और हत्यारों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो इस प्रकार की अन्य घटनाओं की पुनरावृत्ति से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
इस अवसर पर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डा आरके चौधरी, डॉ. विकास जैतपुरिया, डॉ. विवेक दुबे, डॉ.आशीष पटेल, डॉ. कमलेश कुमरे, डॉ. आभा जैन, डॉ. आभा दुबे, डॉ. विजया टिकारया, डॉ. अनिल सिंह, डॉ. केएल जैसवानी, डॉ. अंचलेश्वर दयाल, डॉ. शीतल दयाल, डॉ. सुनीता पाण्डे, डॉ. एनपी पाण्डे, डॉ. रवि टिकारया, डॉ. श्रवण मालवीय, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. अतुल पारे, डॉ. ओपी गुरूवानी, डॉ. ताविश अरोरा, डॉ. जवाहर नवलानी, डॉ. पीएम पहारिया, डॉ. शील अग्रवाल, डॉ. कोकिला अग्रवाल, श्रीमती राधा दयाल, समाजसेवी संजय मिहानी सहित शहर एवं नर्मदापुरम के बड़ी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहे।