दूधी नदी में रेत उत्खनन रोकने सौंपा ज्ञापन

Post by: Poonam Soni

बनखेड़ी। ग्राम माल्हनबाड़ा के किसानों द्वारा जिला कलेक्टर के नाम बनखेड़ी तहसीलदार राजीव कहार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया कि क्षेत्र में कुछ किसानों को जीवन यापन के लिए शासन ने दूधी नदी में डंगरवाड़ी हेतु जगह आवंटित कि जिसमें किसान समय-समय पर कृषि उत्पादन लेते हैं, दूधी नदी में उत्खनन कर रही कंपनी द्वारा डंगरवाड़ी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। डंगरवाड़ी में उत्खनन करने पर रेत समाप्त हो जाएगी। जिससे उत्पादन नहीं सकेगा। अतः प्रशासन द्वारा उत्खनन पर रोक लगाई जावे। ज्ञापन में घनश्याम कीर, चरण कीर, दीनदयाल कहार, बलराम कहार, नीरज गोलिए मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!