इटारसी। कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगवाने की इच्छुक लोगों के लिए यह खबर खुशी देगी, कि कल यानी 3 जून को इटारसी को वैक्सीन की लगभग दोगुनी संख्या मिलेगी। इससे उन लोगों को काफी राहत मिलने वाली है जो कई दिनों से अपना नंबर आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। गुरुवार 3 जून को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में 500 वैक्सीन जिसमें फस्र्ट डोज 400 सैकंड डोज 100 कोवैक्सीन का रहेगा। इसी स्कूल के केन्द्र क्रमांक दो में लक्ष्य 300 का है जिसमें फस्र्ट डोज 250 और सैकंड डोज 50 कोविशील्ड मिलेगी। रेलवे न्यू यार्ड सेंटर पर प्रथम डोज के लिए 300 कोवैक्सीन और पुरानी इटारसी केन्द्र के लिए प्रथम डोज 200 कोवैक्सीन मिलेंगी।
जिला पंचायत सीईओ ने किया दौरा
शहर के नेहरुगंज में एक परिवार में दस पॉजिटिव मरीजों की सूचना पर आज जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम इटारसी पहुंचे। स्थानीय अधिकारियों एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi), तहसीलदार पूनम साहू (Tehsildar Poonam Sahu), टीआई रामस्नेह चौहान (TI Ramsneh Chauhan), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patel) और अन्य के साथ संबंधित परिवार से मिलने पहुंचे तो पता चला कि परिवार के छह लोग नेगेटिव थे, इनमें कुछ भिंड में हैं, कुछ अस्पताल में भर्ती हैं। एसडीओ राजस्व एमएस रघुवंशी ने बताया कि परिवार में उपस्थित छह सदस्यों का सेंपल लेकर जांच करायी गयी तो सभी नेगेटिव निकले।