इटारसी। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने प्रदेश के दैनिक मौसम विवरण में भारी वर्षा की चेतावनी जिन जिलों में दी है, उसमें होशंगाबाद जिला सहित संभाग का बैतूल जिला भी शामिल है।
यहां 65.5 से 115.5 एमएम वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार संभाग के बैतूल और होशंगाबाद जिले सहित रायसेन, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, उमरिया, डिंडोरी, सागर, छतरपुर और नरसिंहपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है। होशंगाबाद संभाग के साथ ही जबलपुर, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों तथा सतना जिले में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है। होशंगाबाद, भोपाल, उज्जैन इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।