इटारसी। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) ने वार्ड 06 दक्षिण बंगलिया में विधायक वृक्ष मित्र योजना के तहत 20 पौधे ट्रीगार्ड की सुरक्षा के साथ लगाए। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा डॉ नीरज जैन, पूर्व पार्षद सभापति राकेश जाधव, मंडल महामंत्री राहुल चौरे, कुलदीप रघुवंशी, बेअंत सिंह, रोहित बेसकर, बसंत चौहान, रूपचंद अहिरवार, प्रकाश पहलवान, पासी समाज के अध्यक्ष बाबूलाल कैथवास व अन्य मौजूद थे।
यहां दक्षिण बंगलिया में द यूनिटी पावर ग्रुप के मुखिया बिट्टू बौरासी की मांग पर विधायक डॉ शर्मा ने योजना के तहत 20 पौधे व ट्री गार्ड उपलब्ध कराए थे। यहां सोमवार को दोपहर 12 बजे पहुंचकर विधायक डॉ शर्मा ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि बंगलिया में विकास कार्य नहीं हुए थे, तो यहां आने में संकोच होता था, लेकिन हमारी नगरपालिका ने सुधा अग्रवाल और हमारे नपा प्रतिनिधि रहे कल्पेश अग्रवाल के नेत़त्व में यहां काफी विकास कार्य किए। यहां अब लगातार आना होता है। दो वर्ष पूर्व यहां तत्कालीन पार्षद प्रियंका चौहान की मौजूदगी में हुए किए पौधरोपण के बडे़ हो चुके पौधे देखकर विधायक डॉ शर्मा काफी प्रसन्न हुए। उन्होंने कहा कि काफी अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है, इसी तरह अन्य पौधों की भी देखरेख करना है।
पूर्व सभापति राकेश जाधव ने कहा कि युवाओं की टीम यहां काफी अच्छा कार्य कर रही है। इस अवसर पर बंगलिया के विनोद बाबरिया, सोहन बाबरिया, राकेश बाबरिया, राकेश बोरासी, चेना मेहरा, मुकेश बाबरिया, कल्लू बाबरिया, सोनी कमलेश बाबरिया, विशाल कैथवास, संतोष बाबरिया, गौरव बाबरिया, राजकली बाबरिया, राजकुमार चौहान, राजेश पटेल सहित अन्य नागरिक मौजूद थे।