विधायक ने देखा अमृत भारत योजना से बन रहे रेलवे स्टेशन नवीनीकरण का कार्य

Post by: Rohit Nage

  • – देखी कार्य की प्रगति, अधिकारियों से योजना पर की चर्चा

इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने आज यहां अमृत भारत स्टेशन के कार्य की प्रगति देखी और अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान विधायक ने निर्माण कर रही कंपनी को कुछ सुझाव भी दिये हैं। बता दें कि इटारसी रेल जंक्शन का अपग्रेडेशन का कार्य प्रथम चरण में 32 करोड़ रुपये से हो रहा है।

आज विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने रेलवे के अधिकारियों के साथ कार्य योजना के साथ ही कार्य की प्रगति देखी। यहां बिल्डिंग का रेनोवेशन और स्थानीय कला-संस्कृति के तत्वों का समावेश करते हुए सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सर्कुलेटिंग एरिया, एंट्री और एग्जिट का भी पुनर्विकास किया जाएगा। जिनमें नई सड़कें, पैदल पथ, पार्किंग और सुगम यातायात की सुविधा सुनिश्चित होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इटारसी को शामिल किया है। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, रेलवे के एसएसई हीरामन युवने, स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र चौहान, मनीष सिंह ठाकुर, राहुल चौरे, मयंक मेहतो, मंजीत कलोसिया, सहित अन्य मौजूद थे।

32 करोड़ से यह होगा काम

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का जो पुनर्विकास एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उसमें सर्कुलेटिंग एरिया का विकास एवं स्टेशन भवन का सौंदर्यीकरण, स्टेशन प्रवेश द्वार का विकास, हाईलेवल प्लेटफार्म का प्रावधान, प्लेटफार्म कवर ओवर शेड की सुविधा, स्टेशन भवन के अग्रभाग का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय कला एवं संस्कृति के अनुरूप स्टेशन का आतंरिक साज सज्जा भी की जाएगी। प्रतीक्षालयों का विकास, दिव्यांग फ्रेन्डली प्लेटफार्म होंगे।

इनका कहना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटारसी स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया है। 32 करोड़ रुपये लागत से यहां अपग्रेडेशन हो रहा है, आज इसका निरीक्षण कर कार्य की प्रगति देखी और कुछ सुझाव दिए।

डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक

Leave a Comment

error: Content is protected !!