इटारसी। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री मप्र शासन, भोपाल राजेन्द्र शुक्ला को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय, इटारसी को 180 बिस्तर से बढ़ाकर 300 बिस्तरीय स्वीकृत करने संबंधी पत्र लिखा है। विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि इटारसी शहर में एक बड़ा रेल्वे जक्शन है, जहां से प्रतिदिन यात्रीगण इलाज हेतु आते हैं। इसके साथ ही रेल्वे अस्पताल, आर्डिनेंस फैक्ट्री अस्पताल, सीपीई अस्पताल तथा आदिवासी क्षेत्र केसला से लगभग 100 ग्रामों के मरीज भी इलाज हेतु इस चिकित्सालय में आते हैं।
इटारसी शहर की जनसंख्या लगभग 1.25 लाख है। यह चिकित्सालय 160 शैयायुक्त अस्पताल पूर्व से स्वीकृत है। संस्था में नवीन भवन चालू हो जाने के पश्चात 40 बिस्तरीय जनरल वार्ड एवं 14 बिस्तरीय आईसीयू वार्ड सम्मिलित होने से यह चिकित्सालय 214 बिस्तरीय हो गया है एवं 40 बिस्तर का एक नवीन वार्ड का निमार्ण लगभग पूर्ण है। यह चिकित्सालय जिला चिकित्सालय के समकक्ष अस्पताल है। जिला चिकित्सालय का बाद में उन्नयन होने के कारण जिला चिकित्सालय 300 बिस्तरीय का हो गया है।
यह चिकित्सालय उन्नयन नहीं होने के कारण 160 बिस्तर का ही होकर रह गया है। डॉ. शर्मा ने लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री एवं मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से अनुरोध किया है कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय इटारसी जिला नर्मदापुरम् को 200 बिस्तर से 300 बिस्तरीय अस्पताल की श्रेणी में सम्मिलित कर उन्नयन करने की कृपा करें।
मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भोपाल को लिखे एक अन्य पत्र में विधायक ने एनबीएसयू के बिस्तरों की संख्या में वृद्धि की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि लगभग सवा लाख की आबादी वाले इटारसी नगर में संचालित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में इटारसी से लगे आदिवासी विकासखण्ड केसला से लगे 150 ग्रामों के मरीज भी आते हैं।
प्रति वर्ष 2500 से 3000 संस्थागत प्रसव किये जा रहे हैं। इस चिकित्सालय में 5 बिस्तरीय एनबीएसयू युनिट संचालित है, जो आबादी और संस्था में होने वाले संस्थागत प्रसव की संख्या के अनुपात में बेहद कम है। उपरोक्त परिस्थितियों में एनबीएसयू, यूनिट की 5 बिस्तरीय क्षमता को बढ़ाकर 10 बिस्तरीय किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
उल्लेखनीय है कि जनवरी में एनबीएसयू यूनिट, इटारसी को मुस्कुराता बचपन कार्यक्रम के अंतर्गत 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु इस संस्था को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। अत: डॉ श्यामाप्रसाद मखर्जी चिकित्सालय, इटारसी में संचालित एनबीएसयू यूनिट की 5 बिस्तरीय क्षमता को बढ़ाकर 10 बिस्तरीय करने का कष्ट करें।