मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण बांध तवा में आया 91 फीसद से अधिक पानी

Post by: Rohit Nage

Water will be released from Tawa Dam from 9 pm, three gates will be opened.
  • अब तवा बांध के निर्धारित क्षमता के लिए महज 9 फीसद से कम पानी चाहिए
  • वर्तमान में 31 अगस्त के लक्ष्य से भी कुछ ज्यादा ही पानी आ चुका है बांध में
  • तवा बांध की कुल जलभराव क्षमता 1166 फिट है, उम्मीद है फुल होगा बांध

इटारसी। मध्यप्रदेश में सिंचाई के लिए महत्वपूर्ण तवा बांध में अपनी कुल निर्धारित क्षमता का 91.40 प्रतिशत पानी भर चुका है। अभी तवा के कैचमेंट एरिया में समय-समय पर वर्षा भी हो रही है, जिससे बांध में औसत 370 क्यूमेक्स पानी आ रहा है, जबकि पॉवर हाउस को बिजली बनाने कुल 104 क्यूमेक्स पानी दिया जा रहा है।

बांध में 31 अगस्त तक कुल निर्धारित क्षमता 1163 से कुछ ज्यादा ही पानी आ चुका है।
तवा बांध को सौ फीसद भरने के लिए 1166 फिट पानी चाहिए, जो 30 सितंबर तक का लक्ष्य निर्धारित है। इसके पूर्व 15 सितंबर तक 1165 फिुट पानी यानी 97 प्रतिशत जलभराव हो जाएगा। निर्धारित तारीखों तक निर्धारित जलक्षमता प्राप्त होने पर उम्मीद की जा रही है कि तवा बांध में उसकी निर्धारित जलक्षमता का पानी आ जाएगा और नर्मदापुरम तथा हरदा जिले को फसल के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा।

अभी बारिश की है उम्मीद

अभी भादौ मास में अच्छी बारिश की उम्मीद है। मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीचम, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलॉ, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, सागर और पांढुर्ना जिलों में एक-दो दिन हैवी रैनफाल का आरेंज अलर्ट और शेष दिन यलो अलर्ट है। प्रदेश के शेष जिलों में हल्की वर्षा या बौछारें होने की संभावना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!