प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद-विधायक

नर्मदापुरम। सांसद उदय प्रताप सिंह, विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा के साथ नर्मदापुरम के समेरिटंस इंग्लिश मीडियम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेद्र प्रधान की वर्चुअल उपस्थिति में आयोजित परीक्षा पे चर्चा 2023 में शामिल हुए।
परीक्षा पे चर्चा 2023- के तहत आयोजित एक्जाम वारियर्स आर्ट एवं चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया।
इस अवसर पर जिलाधीश नीरज कुमार सिंह, प्रदेशाध्यक्ष महिला मोर्चा माया नारोलिया, मंडल अध्यक्ष नर्मदापुरम विकास नारोलिया, मंडल अध्यक्ष नर्मदापुरम ग्रामीण राहुल सोलंकी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र यादव, सांसद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, पत्रकार प्रमोद शर्मा, पिछड़ावर्ग मोर्चा जिला महामंत्री चंदन साहू, मंडल महामंत्री ग्रामीण गोकुल पटेल सहित समेरिटंस स्कूल के संचालक डॉ. आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य, शालेय स्टाफ व अध्ययनरत छात्र-छात्राएं, प्रबुद्ध जन व मीडिया के साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।