सोना सांवरी शराब दुकान पर विस्थापित करने आंदोलन का तीसरा चरण
इटारसी। सोनासांवरी नाका वार्ड 16 और 17 के मुख्य मार्ग पर स्थित कंपोजिट देसी मदिरा दुकान को विस्थापित करने वार्ड पार्षद अमित कापरे के नेतृत्व में अब आम जनता जुडऩे लगी है। आंदोलन के अपने तीसरे चरण में वार्ड के लोगों को साथ लेकर कापरे हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं। अभियान के पहले दिन 750 लोगों ने हस्ताक्षर किए।
जानकारी देते हुए कापरे ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान में कुल 2000 लोगों को जोडऩा है। पूर्व में 13 वरिष्ठ नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों से इस बारे में पत्राचार किया था, जवाब नहीं आने की स्थिति में हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन पुन: सभी को प्रेषित किया जाएगा।
कापरे ने कहा कि ये राजनैतिक मसला नहीं। नशे में झूमते हुए शराबियों के हुजूम के सामने से गुजरते हुए रोज सैकड़ों बच्चियां गुजरती हैं। पूजा अर्चना करने जाती मातृशक्ति असहज महसूस करती है। मानवीय संवेदनाओं और जन आस्था का ध्यान रखा जाए।
क्षेत्र के लोगों के निजी जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। हम जानते हैं यह प्रशासनिक प्रक्रिया है जिसमें समय लगता है। मेरा आंदोलन चरणबद्ध है। हम बरसों से सब्र के साथ इंतजार कर रहे हैं, यदि उचित कार्यवाही समय पर नहीं हुई तो आंदोलन उग्र होगा जिसकी जवाबदेही शासन की होगी।