मुकेश बसेडिया ने किया डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों का सम्मान

Post by: Poonam Soni

बनखेड़ी। वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेडिया ने माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल एवं प्रिंस बसेडिया के साथ नेशनल डॉक्टर्स डे परगाडरवारा के सभी सरकारी एवं निजी चिकित्सको का उनके घर एवं क्लिनिक जाकर सम्मान किया। उन्होंने लगभग 50 चिकित्सको को रुद्राक्ष माला पहनाकर उन्हें डायरी, पैन, सेनेटाइजर एवं मास्क भेंट करते हुए सम्मानित किया। चिकित्सको के सम्मान के पूर्व उन्होने एक कन्या को वस्त्र प्रदान कर पूजन किया। चिकित्सको को सम्मानित कर उन्हें डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए मुकेश बसेडिया ने कहा की कोरोना संक्रमण की भयावहता के बावजूद आप लोगो ने अपने कर्तव्य का पूर्ण सक्रियता से पालन करते हुए अनेक लोगो की जानें बचाई है। संकट के दौर में आप सभी के उल्लेखनीय योगदान को भुलाया नही जा सकता। माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने कहा की डाक्टर्स डे पर नगर के सभी चिकित्सको का सम्मान करना गौरव के पल है। डाक्टर्स डे पर सम्मानित होकर खुशी जाहिर करते हुए सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. राकेश बोहरे ने कहा की चिकित्सको के सम्मानित होने से उनका मनोबल बढ़ा है,आप लोगो की पहल सराहनीय व नगर मे प्रथम बार है। डॉ. संगीत जैन ने सम्मानित होने पर धन्यवाद देते हुए सम्मान करने वालो को उपहार दिये। डॉ. प्रशांत स्थापक, राजेश दुबे, परेश जैन, किरण जैन, उमा काबरा , स्वाति कुरचानिया सहित अन्य चिकित्सको ने भी डाक्टर्स डे पर चिकित्सको के घर व क्लिनिक जाकर हुए सम्मान को नगर के इतिहास की अभिनव पहल बताया।
ज्ञात हो कि मुकेश बसेडिया अनेक वर्षो से स्वयं के खर्चे पर बनाँचल क्षेत्रों के आदिवासियो की सेवा करते आ रहे है, वो स्वयं कोरोना काल मे लगातर सेवा करते हुये अनेक कोरोना योद्धाओ का सम्मान कर चुके है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!