सोमवती अमावस्या पर देर रात सेठानीघाट पहुंची नपाध्यक्ष एवं सीएमओ

Post by: Rohit Nage

Municipal President and CMO reached Sethani Ghat late night on Somvati Amavasya.
  • नर्मदा परिक्रमावसियों को बांटे शॉल, घाट का निरीक्षण किया

नर्मदापुरम। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले सोमवती अमावस्या पर हाड़ कंपा देने वाली ठंड में देर रात मां नर्मदा के प्रसिद्ध सेठानीघाट पहुंचीं, जहां उन्होंने रैन बसेरे का निरीक्षण किया।

वहां रुके हुए परिक्रमावासियों को नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने शॉल एवं महिलाओं के लिए साडिय़ां वितरित की। इस अवसर पर उपयंत्री प्रतिमा बेलिया भी उपस्थित रहीं। वहीं नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा रेन बसेरा के सामने से रास्ता रोककर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को वहां से अपनी दुकान हटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अलाव के पास बैठे परिक्रमावासियों से हाल पूछे। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने नगर पालिका की टीम को निर्देशित किया कि नगर में बनाए गए सभी पाइंटों पर अलाव जलाएं। उन्होंने रैन बसेरा में सुविधाएं चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!