
जीन मोहल्ला में दो लोगों पर कातिलाना हमला, पांच चाकू मारे
इटारसी। कॉन्वेंट स्कूल चर्च (Convent School Church) के सामने बीती रात जीन मोहल्ला चौराहे (Jeen Mohalla Square) पर मेहरागांव (Mehrgaon) निवासी एक युवक ने एक अन्य युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आये एक युवक को भी मारा है। घटना रंजिशवश बतायी जा रही है।
पुलिस (Police) के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 8 बजे कॉन्वेंट स्कूल के पीछे स्थित चर्च के सामने वरुण भटरेले उर्फ विक्की उर्फ वरुण बच्चा ने अभिषेक बरखने को जान से मारने की नीयत से चाकू से पीठ पर चार-पांच वार किया। इस दौरान अब्दुल अयान पिता अब्दुल हामिद खान 20 वर्ष निवासी जनता टाकीज के पास, बीच बचाव करने आया तो उसे भी चाकू लगा है।
आरोपी ने अयान को भी जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने अयान की शिकायत पर वरुण के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
CATEGORIES Crime News