नर्मदापुरम। आज अंजुमन माध्यमिक शाला सब्जी मंडी में अंजुमन शिक्षा समिति द्वारा जिला नर्मदापुरम की राजनीति के आदर्श के केंद्र रहे पूर्व मंत्री दादा मधु हर्णे को खिऱाजे अक़ीदत (श्रद्धांजलि) अर्पित की गयी।
मुस्लिम समुदाय ने दादा को याद करते हुए कहा की दादा ने सदैव ही जनकल्याण के लिए कार्य किया। सर्व समाज के प्रति उनका योगदान अनुकरणीय रहा। उन्होंने विधायक और मंत्री रहते हुए मुस्लिम समाज के लिए हरसंभव मदद की। अंजुमन शिक्षा समिति के स्थापना होने से उसके उत्थान तक में दादा के प्रयास और उनका योगदान एक आदर्श जनप्रतिनिधि के रूप में सदैव याद रहेगा। दादा मधुकर राव हर्णें का हम सब के बीच से जाना एक अपूर्णीय क्षति है।
इस अवसर पर शहर काजी अशफाक अली, आलिम शमीम अख्तर, फैजान उल हक , डॉ. मुबीन, जब्बार खान, प्राचार्य शाहीन अली, शफीक खान, गुलाम मुस्तफा, रिजवान खान, राजेंद्र दोहरे, मोहम्मद आमिर, निसार खान, शेख यूनुस, हबीब खान, रेहमान खान, मुहम्मद परवेज़, नवीद कुरैशी, इमरान बाबा, गुलाम अली, फैज़ान राजा, तोहीद सिद्दीकी, आकीब बाबा, स्टाफ शिक्षक स्वालेहा खान, क्रांति सराठे, प्रिया राय, वर्षा राय आदि उपस्थित रहे।