नारी जागृति मंच इटारसी ने किया वस्त्र वितरण प्रारंभ

Post by: Rohit Nage

Nari Jagriti Manch Itarsi started distribution of clothes

इटारसी। नारी जागृति मंच इटारसी का दूरस्थ पिछड़े वनवासी क्षेत्रों में गर्म वस्त्र वितरण का कार्य प्रत्येक रविवार सुचारू रूप से प्रारंभ हो चुका है। मंच संयोजिका श्रीमती विद्या मिश्रा ने बताया कि मंच एक दशक से अपने रचनात्मक कार्यों में वनवासी क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण संवर्धन में वनवासियों की महती भूमिका पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करता है ।

शीतकालीन सत्र में नगर के प्रबुद्ध समाजसेवियों के सहयोग से सूती ऊनी वस्त्रों का विभिन्न गांवों में कार्यकर्ताओं द्वारा वितरण। किया जाता है। इस वर्ष कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पुराना जामुनडोल में किसान आदिवासी संगठन के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। खुली परिचर्चा में कपिल खंडेलवाल ने संगठन के उद्देश्य पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए। मंच सदस्यों में श्रीमती साधना शुक्ल, सुमन शर्मा, निशा अग्निहोत्री ने क्रमश: साफ सफाई, मोटे अनाज (मिलेट्स) और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।

संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सकुन सीताराम बारसे के साथ विधि मिश्रा और रिन्कू सेन का विशेष सहयोग रहा। समापन अवसर पर बच्चों की बिस्कुट चॉकलेट के साथ वस्त्र वितरण कार्य किया गया। अंत में सभी का आभार श्रीमती विद्या मिश्रा द्वारा व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त मंच वर्ष भर में गरीब कन्याओं की शादी, मजबूर रोगग्रस्त व्यक्ति, अभावग्रस्त विद्यार्थियों का आर्थिक सहयोग भी करता है।

error: Content is protected !!